status hindi love For gf and bf - स्टेट्स हिंदी लव

Shayri Ki Dayri
0

  status hindi love For gf and bf - स्टेट्स हिंदी लव

Love-Sad-Heartbreak Quotes-Pictures:
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे,
ये माना हमने पर...! 
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे,
तो कहना हमें..!!

तेरे दिल से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही...
हर वक्त वही मिलूंगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही...

ना रूठने का डर ना मानने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए लोगो से शिकायत कैसी...

मेरे लफ्जों और अदांजे बयां से क्या समझोगे मेरी तन्हाई को,
खामोशी ही बयां कर पाएगी मेरे इश्क की गहराई को !

दर्द होगा, बेचैनी होगी, 
कसक होगी, बेकरारी होगी...

अगर दिल रखते है तो आपको भी ये बीमारी होगी !!

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
 आसमाँ पे चंद पूरा था मगर आधा लगा !

दूर तो बहुत है वो मुझसे,
लेकिन उससे नज़दीक कोई नहीं !

घुट घुट के जीता रहे फरियाद ना करें,

कहां से लाऊं वो दिल जो तुझे याद ना करें..!

दिल की करनी पड़ती है,साहब,
वरना दिल कुछ करने नहीं देता।

हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!

जिस तरह खुशी के आंशू होते है 
ठीक वैसे ही गम की मुस्कान होती है।।

तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं...
बस तू खुश रहे, मेरी कोई बात नहीं।

ये "इश्क़" भी एक लत हैं, बहुत तड़पाता हैं,

"दिल" भी नहीं लगता, जब "दिल" कहीं लग जाता है..!

है जज़्बात समझना और आँखें पड़ना भी जरुरी... 
सिर्फ बातों पर यकीं करना और हाथ थामने से मोहब्बत नहीं होती..

हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।

बिखर कर रह गया...वजूद मेरा...
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे...

अगर इंतजार ही इश्क़ है तो,
आखिरी सांस भी तेरे हवाले....

ना रात कटती है और ना ही जिंदगी...,
एक शख्स  वक़्त को बहुत धीमा कर गया ...

जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना...

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)