one sided love shayari in hindi - वन साइडेड लव शायरी
बेइंतहां प्यार किया है.... तो ढिंढोरा पिटोगे क्या,
अरे प्यार है...... दिल मे रखो, यादों के सहारे जिंदगी गुलज़ार रहेगी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मैं रोना छोड़ दिया है...
मेरे अश्कों नें एक ग़ैर के लिए बहनें से... मना कर दिया आज...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बिता दी है ये भी रात जगकर ... अपनें सपनों के पीछे...
आप ग़लतफ़हमी न पालें की इश्क़ दुबारा कर बैठे हैं हम...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One Sided Love Shayari in Hindi English
मैं अगर मान लूँ ... की वो मेरे हैं...
तो कुछ ही पल के लिए ही सही... क्या वो मेरे हो जाएंगे...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बिना उसके खौफ़ ही ... अब पी लिया करता हूँ मैं...
मुझे रोकनें वाला कोई रहा नहीं ना...शहर में...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One side love Shayari 2 Line
वो लौट आएं तो कह दीजिएगा...
समझदारों की बात मानकर इश्क़-विश्क का फेर ... अब छोड़ दिया है...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हमें रोना नहीं आता था...
इश्क़ होनें से पहले...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Crush One Sided Love Shayari
बकायदे कोशिश की गई है... हमसे दूर जानें की...
मैं बेवकूफ अबतक ये... महज़ मज़ाक समझता रहा...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रात अकेले में गुज़र जाए तो ही... बेहतर होगा...
सवेरा होनें पर... लोगों को आँसू दिखाई नहीं देता...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Pain One Sided Love Shayari in Hindi
कमबख्त मौत चली क्यों नहीं आती...
सुना था... मांगनें से दुनियाँ में हर चीज़ मिल जाया करती है...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अच्छा सुनो... इश्क़ करते हैं तुमसे...
बस तुम पूछती हो... तो "ना" करते हैं चिढानें के लिए...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One sided Love Shayari 2 Line
हाँ चलो मान लिया मेरा स्वार्थ है तुमसे बात करनें में...
अब तुमसे बात करना मुझे अच्छा लगता है... तो मैं क्या करूँ...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुझसे सिर्फ़ वो नहीं रूठा...
रब भी जैसे रूठ गया है आज़कल...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One Sided Love Shayari in Hindi
बदल कर देख लो... शायद ख़राबी नज़रिए में हो...
ज़रूरी तो नहीं कि सामनें वाला शख़्स हर वक़्त बुरा हो...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मैनें चाहा था उसे पूरे मन से...
वो आगे बढ़ चुका है एक अरसे पहले... मैं भी आगे अब बढ़ जाना चाहता हूँ...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One Sided Love Shayari in English
कोई बात अब भी ज़हन में हो... तो कहते जाओ...
हम ग़ैरों की बात का बुरा नहीं मानते...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हर बात काट देते हैं वो सबकी...
और उन्हें ये जानना है कि उनके दोस्त क्यों नहीं हैं...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Pain of One Sided Love in Hindi
वो किसी और को नहीं चाहते... अच्छी बात है...
मसअला ये है... कि वो हमें भी नहीं चाहते...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बस इश्क़ करना ही जिंदगी तो नहीं...
फ़िर आँखे खोलकर हम क्यों नहीं रखते...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One sided love Shayari in Urdu
खुशकिस्मत हैं वो... जिनका प्यार मुक़म्मल होता है...
हम उन्हें लोगों में से हैं... जो अकेले रह जाते हैं... उम्र भर...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ख़ामोश रहना ही बेहतर है आजकल...
थोड़ा भी बोलनें पर लोग... अपनें जैसा समझ लेते हैं यहाँ...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
one-sided love in hindi meaning
इत्तेफ़ाक़ नहीं... क़िस्मत है इश्क़...
हम उनसे है... उन्हें किसी और से...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बाज़ार में निकले थे वो ... हम जैसा ढूंढनें...
इत्तेफ़ाक़न... हमें ही कोई औऱ समझ... उठा लाए... !!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One sided love Status in English
आज कोई कहानीं नहीं है... सुनानें के लिए...
बस हक़ीक़त है... औऱ अंत भी कुछ ख़ास नहीं है...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सुनो... तुम ज़रुरी थे... ज़रुरी हो अब भी...
मग़र मैं नहीं चाहता था... तुम्हारी कमज़ोरी बनना...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One sided love quotes
अब अकेले रहना ही पसंद है मुझे...
तुम्हें क्या मालूम... छोड़ दिये जानें कि तकलीफ़ क्या है... !!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
लगाव ... पत्थर से हो गया हमको...
चोट लगनें पर सीसा तो टूट जाना ही था...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Gulzar one sided love Shayari
नया नया लगता है ... बाज़ार-ए-इश्क़ में...
सुना है दुकान अपनीं बेचकर... तोहफ़ा ख़रीदा है उसनें...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तुम्हारी ताक़त बन जाएं... उतना काफ़ी है...
मोहब्बत बन पाना... तो मेरी क़िस्मत में है ही नहीं शायद...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शायरी वन साइडेड लव
"जाओ... तुम भूल जाओगे उसे..."
काश कि कोई फ़कीर... मुझे ऐसा कह देता...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रेखा एक खींची थी... मैनें अपनें ज़हन में...
उसका ज़रा सा मुस्कुराकर देख लेना... सब मिटा गया...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
One sided love shayari hindi mein
अफ़वाह उड़ाई गई ... उनके औऱ मेरे रिश्ते की...
आख़िर में पता चला कि हमें पानें के लिए... उस पागल लड़की नें ही ऐसा कहा है सबसे...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तारीफ़ करूँ उनकी... या... याद कर के छटपटाऊँ...
इश्क़ क्या चीज़ है - मैं ये समझूँ... या अपनीं मोहब्बत निभाऊं...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ये रात भी गुज़र जाएगी...
ऐसा मुझे एक अरसे से लगता रहा है...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बहुत कुछ खो चुका हूं मैं पहले ही...
तुमको खोकर जीनें की हिम्मत नहीं है मुझमें...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सुनों शौख नहीं तुम...
जिंदगी हो मेरी...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मर तो नहीं गए बेशक़...उनके जानें के बाद...
पर इस बात का भरम टूट गया कि... कोई माँ-बाप से भी ज्यादा समझता है मुझे...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तुम रूठे...
औऱ मेरे साये नें भी मेरा साथ छोड़ दिया...!! 😔😔😔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तुम रूठकर देख चुके हो...
मैं माहिर हूँ मना लेनें में तुम्हें...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वो हीरा था औऱ मैं कोयला...
बस यही तसल्ली देता रहता हूँ... उसके जानें के बाद से ख़ुद को...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वो नफ़रत इतनीं शिद्दत से... करते हैं हमसे...
की ख़ुद का हर रोज़... नुक़सान कर लेनें में भी परहेज़ नहीं करते...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बात तो कुछ भी अधूरी नहीं है... अब उनसे...
कहानीं इश्क़ की सुना है...कि... सच्ची वाली ही अधूरी रह जाती है...!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ए खुदा काश! मैं एक बार भी देखा पाता उसे मेरे लिए रोते हुए जैसे अकेले में मैं रोता हूँ ।।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
छोड़ो ... अब नहीं करना इश्क़ विश्क...
मैं तंग आ गया हूँ... ख़ुद को फ़िज़ूल समझते समझते...!!