स्टेटस हिंदी लाइफ | life status in hindi
“बहुत शानदार बात लिखी है
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है
जुबान में मिठास कम हो रही है
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
किसी महापुरुष ने सच ही कहा था
की जब किताबें सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है”
_____________________________________________
Sad Status in Hindi for Life
“दिल में उतर जाने की आदत है मेरी
अलग पहचान बनाने की आदत है मेरी
जितना गहरा कोई जख्म देता है मुझे
उतना ही मीठा मुस्कुराने की आदत है मेरी”
_____________________________________________
“एक महात्मा से मुलाक़ात हुई
तो मैंने गुज़ारिश की
जिंदगी की कोई नसीहत दीजिये मुझे
उन्होंने सवाल किया कभी बर्तन धोये हैं?
मैंने हैरान होकर कहा जी धोये हैं
पुछा क्या सीखा?
मैंने कोई जवाब नहीं दिया
वो मुस्कुराये और कहा बर्तन को बाहर से कम
और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है
बस यही जिंदगी है”
_____________________________________________
जो कट रही है वो तो उम्र है, म
गर जो जी रहे हैं वही ज़िन्दगी है।
_____________________________________________
आँखों में आँसू है, फिर भी होठों पर मुस्कान है,
जीना जब हर हाल में है,
तो हँसने में क्या नुकसान है।
_____________________________________________
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यूँ है।
_____________________________________________
लोग किस्मत को दोष देते है,
यह नहीं सोचते कि बीज हमने ही बोया है।
_____________________________________________
ये तो अपने-अपने नज़रिये की बात है,
वरना तो जीवन में हर चीज़ में खूबसूरती है।
_____________________________________________
ज़िन्दगी को बदलना है तो लड़ना पड़ेगा
और अगर आसान बनाना है तो उसे समझना पड़ेगा।
_____________________________________________
अगर ज़िन्दगी में कुछ बनना चाहते हो
तो अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
_____________________________________________
ज़िन्दगी तो तुम्हारे मजे लेती ही रहती है,
कभी तुम भी ज़िन्दगी के मजे लेकर देखो।
_____________________________________________
ज़िन्दगी बिना किताबों के भी
आपको बहुत कुछ सीखा देती है।
जितने सबक हम किताबों से नहीं सीखते,
उतने हमें ज़िन्दगी सीखा देती है।
_____________________________________________
“चाहे कसूर किसी का भी हो
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा
बेकसूर के ही बहते है
है ना बात कमाल की
ये जीवन है साहब
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे”
_____________________________________________
Life Status in Hindi 2 Line
“बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये”
_____________________________________________
“कल शीशा था सब देख देखकर जाते थे
आज टूट गया सब बच बच कर जाते है
समय के साथ देखने का
और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है”
_____________________________________________
True Lines about Life in Hindi
“जरुरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुँह मीठा करे
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियाँ दे सकते है”
_____________________________________________
“ऐ आईने मुझे भी दे दे
जरा सा इल्म चेहरे बदलने का
आ जाये मुझमें भी हुनर
जमाने के साथ चलने का”
_____________________________________________
Life Status in Hindi with Emoji
“जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
ये एक झूठ है
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है”
_____________________________________________
“हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो
ज़िंदादिली से जीने का एहसास है जिंदगी”
_____________________________________________
Deep Shayari on Life
“मुझको ढूंढ ही लेती है रोज़ एक नए बहाने से
मुश्किलें वाकिफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से”
_____________________________________________
“जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती है
दूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं”
_____________________________________________
Sad Zindagi Status in Hindi
“हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है”
_____________________________________________
Status on Life and Love
“एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से
पर 1 शर्त पर उसने कहा है
कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा”
_____________________________________________
“वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है”
_____________________________________________
“अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है”
_____________________________________________
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं।
_____________________________________________
खूबसूरती से धोखा न खाए जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
मांगती तो खून ही है।
_____________________________________________
किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है,
बहुत सुंदर जवाब,
जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र
और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी
_____________________________________________
“रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता जनाब
फिर ये तो जिदंगी है ऐसे कैसे कट जायेगी”
_____________________________________________
Status about Life Reality
“गुज़रते दिनों का नहीं बल्कि
यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी”
_____________________________________________
“दिल में हर राज दबाकर रखते हैं
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती हैं
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपाकर रखते हैं”
_____________________________________________
“अगर वाकई में
कामयाब जिंदगी बनाना चाहते हो
तो याद रखना बेशक पाँव फिसल जाये
पर जुबान को कभी मत फिसलने देना
पाप हमारी सोच से होता हैं
शरीर से नहीं और तीर्थों का जल
हमारे शरीर को साफ करता हैं
हमारी सोच को नहीं”