Sad shayari pic, image & wallpapers in hindi
सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।
एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर
और सलामती की दुआ मांगता है,
एक मै हूं जो उससे बिछड़कर
रोज़ मौत का इंतजार करता हूं
इश्क की नासमझी में.....
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी.....
और हम अपना दिल थमा बैठे।
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाती है,
शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है....
तू मुझमें पहले भी था,तू मुझमें अब भी है....
पहले मेरे लफ़्ज़ों में था, अब मेरी खामोशियों में है...
इशक मे उम्र का कया वास्ता जनाब
अच्छी शराब अक्सर पुरानी होती है.....
पता है ग़लत हो, फिर भी अड़े हो,
तुम दिल दुखाने के, माहिर बड़े हो...
भरोसा भी इंसान की बिखेर देता है
टूट जाए तो हर ख्वाब समेट देता है।
बे-घर हो गए हम
अपना मकान होते हुए भी
उनकी बाहों पर अब
किसी गैर का क़ब्ज़ा हैं____!!
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर.
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।।
न जख्म भरे,......न शराब सहारा हुई...
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई !
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..
जिनकी मुलाकातो में
मक़सद छिपे हो..
उनसे फासला रहे तो
ही बेहतर है..!!!
तेरा हर अन्दाज़ अच्छा है,,
सिवाय नज़र अन्दाज़ करने के।।
ये झूठ है के महोब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है महोब्बत करते-करते।
ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं,
ना हम फ़रेबी थे,
तुमने समझने में गलती कर दीं,
वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें।
क्यूं करते हो इंतजार उनके जवाब का...
जवाब न आना भी तो एक जवाब ही तो है...
झूठी बात पर जो वाह करेंगे...
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे...
एक तुम्हारे ख्याल में हमनें...
न जाने कितने ख्याल छोड़ें हैं...
ज़िन्दगी सस्ती है,
गुज़ारने के तरीके महंगे हैं..
उसके जैसा कोई और कैसे हो सकता है ...
अब तो वो खुद भी अपने जैसा ना रहा !!!
वक़्त के साथ नही वक़्त से आगे चलो
क्योंकि ये दुनिया वक़्त से आगे चलने वालों का साथ देती है
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद।
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से , सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है
❛❛खेरियत भी पूछ लेना कभी कबार
तबियत से तो अच्छे ही दिखतें है हम।❜❜
क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज नही हैं दूरी का एहसास लिखूं या बेपनाह मुहोब्बत की बात लिखू......
हमें खबर है तलब तुम्हें भी लगती है हमारी,
नशा मोहब्बत का तुमने हमसे भी लाजवाब किया है।
मैं कहाँ से लाऊं, बता कहा बिकता है,
वो नसीब जो तुझे उम्र भर के लिए मेरा कर दे....