Love Gf bf hindi mein 2021 shayari
❛बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।❜
❛गजल लिखने लगा हूं मैं अब,
शायरियों में अब तुम समाती नहीं।❜
❛हर दिल के कुछ अपने दर्द होते हैं,
कुछ के फ़ीके कुछ के लाजवाब होते हैं।❜
❛सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है;
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।❜
❛दर्द तो मौजूद है दिल में दवा हो या न हो,
बंदगी हालत से ज़ाहिर है ख़ुदा हो या न हो।❜
❛जो भुला न सके वो दर्द कोई अपना था,
ख़ामोश होकर दिल को समझाया प्यार बस सपना था।❜
❛किसी की बातें बेमतलब सी,
किसी की खामोशियाँ कहर सी
❛क़त्ल ही करना था तो खंज़र उठा लेते,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की।❜
❛ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है !!❜
❛क्या पता तुम कब भूल जाओ ये मोहब्बत,
जिसे मै जिंदगी और तुम एक लफ्ज़ कहते हो।❜
❛जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो !!❜
❛वो दर्द ही क्या जो जबान से अदा हो,
दर्द तो वो होता है जो जबान को खुलने ही ना दे।❜
❛मुसकुराने पे सुरु हो और रुलाने पे खत्म हो जाये,
ये वही जुल्म है जिसे लोग महोब्बत कहते है।❜
❛एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता है,
यू तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब है।❜
❛आपके कहने पे मैंने रात लौटा दी,
आप भी मेरे हँसी कुछ ख्वाब लौटा दो।❜
❛हम भी पागल थे कभी इश्क़ में तेरे लेकिन अब,
तेरे चाहने वालों पे हँसी आती है।❜
❛मकसद तो दिल के सुकून का ही था,
कोई मंदिर चला गया कोई मधुशाला।❜
❛महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,
उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।❜
❛बडी देर कर दी मेरा दिल तोडने में,
न जाने कितने शायर आगे चले गये !!❜
वो पूछ बैठे हमसे
रहने की कोई बेहतरीन जगह
हमने एक नज़र देखा उन्हें
और कहा अपनी औकात में
रिश्तों को ठंड लगने का खतरा हो तो गर्माहट के लिए......
कुछ देर खामोशी की शॉल ओढ़ लेने में कोई हर्ज़ नहीं....
❛ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।❜
❛न गवाह मिलते हैं ओर न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।❜
❛जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।❜
❛मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।❜
❛दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है।❜