Funny shayari for friends in hindi
ऐ दोस्त.. बाँध ले कफ़न में शराब की बोतल
श्मशान में बैठके पीया करेंगे
इन लड़कियों से मिली वेबफाई
चल अब.. चुड़ैल से सेटिंग किया करेंगे.. ।
– गुस्सा बहुत ज्यादा गुस्सेल में होता है
गुस्सा बहुत ज्यादा गुस्सेल में होता है
और साला.. तुझसे ज्यादा दिमाग बैल में होता है ।
5 – छुपा कर रखा है तुम्हें , मन के अंदरो में
कभी call भी कर लिया करो बंदरो…
6 – मेहनत करके रात – दिन एक करने चला
भईया.. मेरी girlfriend का call आ रहा है,
मैं बात करने चला ।
❝ वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है,
लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है। ❞
❝ तेरे इश्क का बुखार है मुझको, और हर चीज़ खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ, तेरे चमन की मौसमी बतायी है। ❞
❝ वो बेवफा होती तो यारों और बात थी,
उसकी वफ़ा से ही मेरे दिल में ज़ख्म है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो जानू बैलेंस ख़त्म है। ❞
बनाया था हमने चारों तरफ पढ़ाई का माहौल
परन्तु एग्जाम में अंडा ही आया
चल देते हम युही बिना मुँह धोए परीक्षा में ,
लेकिन दोस्त बोलते थे की साला ये बहुत पढ़कर है आया
अर्ज़ किया है … 🤨
झांक कर देखा खिड़की से तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
झांक कर देखा खिड़की से तो रास्ते पर कोई नहीं था ,
…वाह वाह …
रास्ते पर जेक देखा तो फिर खिड़की में कोई नहीं था
उन्होंने हाथो में मेहंदी लगा रखी थी ,
मेने हाथो पर डोली उठा रखी थी
पता था मुझे वो निकलेगी बेवफा
इसलिए मेने पहले से ही
उसकी बहन पटा के रखी थी