Motivational Shayari on Success चलते रहिये, बस रुकना नहीं है ज़िन्दगी में।
आपको मोटीवेट करने के लिए हम आपके लिए लाये है motivational shayari on success जो आपके लिए ईंधन का काम करेगी और प्रेरित करेगी आपको अपना लक्ष्य पाने के लिए.
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।
Motivational Shayari on Success
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
Motivational Shayari on Success
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
Motivational Shayari on Success
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
Motivational Shayari on Success
कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच।
कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।
शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।
Motivational Shayari on Success
पसंद है मुझे.उन लोगों से हारना.जो लोग मेरे
हारने की वजह से पहली बार जीते हों !!
Ye motivational shayari on success aapko kaisi lagi, hame comment me zarur bataye.