Rishta Shayari in Hindi | रिश्ता शायरी इन हिंदी | कुछ रिश्ते ऐसे होते है शायरी
कुछ रिश्ते ऐसे होते है
जिनके टूटने की वजह सिर्फ पैसे होते है
______________________________
छोटी छोटी बातो पर दिल दुखा है
आजकल लोगों को रिश्ते ऐसे ही निभाने आते है
______________________________
गहरा रिश्ता शायरी
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता अजीब है
मीलों की दूरिया ..और फिर भी हम करीब है
______________________________
जो ख्वाब थे मेरे जहाँ में, ना मैं कह सका ना लिख सका,
जो जुबां मिली वो कटी हुई, जो कलम मिला वो बिका हुआ!
______________________________
टूटते रिश्तों पर कविता
तू अपनी वफ़ा की सफाई ना दे,
अगर तू पास से भी गुजरे तो दिखाई ना दे!
______________________________
कुछ रिश्ते किराये के मकान की तरह होते है,
जिन्हें आप कितना भी सजा लो, कभी आपके नहीं होते
______________________________
अनोखा रिश्ता शायरी
सलीके से हवाओं में खुशबू घोल देते है,
अभी भी कुछ लोग है जो मीठा बोल देते है!
______________________________
रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं।
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
______________________________
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाइश ना कर,
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर चल के आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।
______________________________
रिश्ते शायरी 2 लाइन
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना।
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना।
______________________________
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं।
______________________________
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।