Looking For Anything Specific?

meri manzil shayari in hindi | मेरी मंज़िल शायरी इन हिंदी

 meri manzil shayari in hindi | मेरी मंज़िल शायरी इन हिंदी

मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग...
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता..
__________________________

भावनाओं में बहने से नहीं खुशियां खुद को रोकने से मिलती है, मंज़िलें सोचने से नहीं खोजने से मिलती है।
__________________________

मंजिल शायरी हिंदी

हमको तो बस तलाश
नए रास्तों की है
हम हैं मुसाफिर ऐसे
जो मंजिल से आए हैं
__________________________

ज़िन्दगी की जानकारी रोज़ कुछ नया जानने से मिलती है, 
हार हारने से नहीं हार मानने से मिलती है।
__________________________

जुनून मंजिल शायरी

मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था
एक हम अकेले थे काफिला उसका था
साथ साथ चलने की कसम भी उसकी थी
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था
__________________________

मंजिल तो मिल गई अब सफ़र कैसा, 
जब ख़ुदा तेरे साथ है फिर डर कैसा।
__________________________

हौसला मंजिल शायरी

हर सुबह को अपनी सांसों में रखो
हर शाम को अपनी बाहों में रखो
हर जीत आपकी मुट्ठी में है बस
अपनी मंजिल को आंखों में रखो
__________________________

नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ही सही नहीं 
विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही।
__________________________

Motivational मंजिल पाने की शायरी

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में, 
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं।
__________________________

मंज़िल पा ली मैंने ठोकरें खा कर,
लेकिन..
मरहम ना पा सका मंज़िल पाकर!

Post a Comment

0 Comments